"Learning and wisdom are superfluities, the surface glitter merely, but it is the heart that is the seat of all power"
–Swami Vivekananda.

As the life of a student is full of challenges, they need to face them at every turn and develop the appropriate skills to self-sustain. We aim to give the best education a new dimension by blending our strong Indian Traditions and Values with advanced tools of modern technology to prepare our student to excel in the journey with greater success.
The technique we practice does impart Education that fosters excellence, physical fitness, psychological and spiritual Health, a consciousness of social obligations and concern for environment, in each student. We take pride in nurturing a rich Indian heritage and culture in them which helps them to grow up to be open minded individuals who respect the culture of people from other parts of the world.
It is not only our experienced and committed staff but also the parents who are instrumental in teaching manners, respect, persistence, patience, kindness, generosity and mentor ship to these school-aged children. While in years to come, it will become a way of life for us, I commit myself to safeguard all such activities for highly motivated youngsters in our school who will become constant source of pride for us. What a privilege and what a responsibility. Thank you for being so engaged and so committed to your childs school experience!


 
MR. DEVENDRA THANVI
Principal
 
 
 

News & Events

  • Visit OF ADPC Madam


  • Closing Ceremony Of Hobby Classes 2024


  • CELEBRATION OF YOG DIVAS


    YOGA DAY CELEBRATION

    SVGMS PHALODI, 21JUNE 2024
    Yoga Day was celebrated in the school premises on 21st June 2024, Principal Sh. Devendra Thanvi said that students and staff of the school as well as other school teachers celebrated The Yoga Day with great enthusiasm and performed various Yog Exercises like Kapalbhati , Breathing exercises, Tadasan, Gomukhasan, Bhramari etc. On this day Lect. Vishamber Thanvi,Kamlesh Choudhary, Sen. Teacher Surndra Pal  Singh, Mahaveer Prasad, Shaitan Singh, Narendra Sharma ,  Fateh Raj Purohit  and Others were present.





     


  • STUDENTS ENJOYING HOBBY CLASSES AND LEARNING NEW SKILLS


  • मॉडल स्कूल में प्रतिभाओं का सम्मान

    मॉडल स्कूल में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

     
    स्थानीय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल विद्यालय के कक्षा 10 व 12 के टॉपर्स का हुआ सम्मान।
    विद्यालय के कार्यक्रम प्रभारी विशम्भर थानवी ने बताया कि सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि भूपत श्रीमाली सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापक रहे।
    इस अवसर पर बोर्ड कक्षा 10 एवम 12  के  प्रथम तीन स्थान सहित सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों  का माला व साफ़ा पहना कर सम्मान किया गया । गौरतलब है कि स्थानीय मॉडल स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। इस अवसर पर टॉपर्स विद्यार्थियों ने अपने अनुभव भी साझा किए। प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र थानवी ने सभी विद्यार्थियों सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात अब आपकी वास्तविक व व्यावहारिक परीक्षा शुरू हो गई है,सभी विद्यार्थियों से भविष्य के लिए कमर कसकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर
     व्याख्याता संदीप यादव,अवतार सिंह,कमलेश चौधरी,आसुराम परिहार, पेमाराम बिश्नोई,नरेंद्र शर्मा,स्वर्णसिंह,जेठाराम,शैतान सिंह,सुरेंद्रपालसिंह राजपुरोहित,गोपीलाल माली,अमिला चौधरी,वासुदेव गर्ग ,फतेराज पुरोहित, पोलाराम,महावीर कुमावत,मनीष थोरी,सुखराम,महिपाल सिंह,भावना व्यास,संजना व्यास,सुरजीतआदि ने बालकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


  • CBSE RESULT DECLARED

    मॉडल स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत
    स्थानीय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल,फलोदी का कक्षा 10th व 12th का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

    स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र थानवी ने बताया कि कल CBSE द्वारा घोषित 10th व 12th परीक्षा परिणाम में विद्यालय को ऐतिहासिक सफ़लता मिली। विद्यालय की कक्षा 10th के 64 विद्यार्थियों में से 42 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। छात्रा सुनिधि श्रीमाली 90.2℅ अंक प्राप्त कर अव्वल रही। इसी प्रकार कक्षा 12th में बायो स्ट्रीम में सलोनी छीपा 88.4℅ के साथ विद्यालय में प्रथम तथा दीपक शर्मा 82.8℅ अंक प्राप्त कर मेथ्स में प्रथम स्थान पर रहे।

    विद्यालय के परीक्षा प्रभारी वासुदेव गर्ग ने बताया कि कक्षा 12th में 35 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी तथा 32 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टॉफ व्याख्याता संदीप यादव,विशम्भर थानवी,अवतार सिंह,कमलेश चौधरी,आसुराम परिहार, पेमाराम बिश्नोई, नरेंद्र शर्मा,स्वर्णसिंह,जेठाराम,शैतान सिंह,सुरेंद्रपालसिंह राजपुरोहित,गोपीलाल माली,अमिला चौधरी,वासुदेव गर्ग ,फतेराज पुरोहित, पोलाराम,महावीर कुमावत,मनीष थोरी,सुखराम,महिपाल सिंह,भावना व्यास,संजना व्यास,सुरजीतआदि ने बालकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


  • POSTER MAKING AND SLOGAN WRITING COMPETITION


    SVGMS PHALODI 08.05.2024

    Students of SVGMS Phalodi, participated in Poster making, Card making and Slogan  Writing Competition. Principal Mr Devendra Thanvi said that the competition was organised in the school premises, Students participated with  great vigour  and interest. The theme of the competition was" Power Of Vote ",


  • ADMISSION OPEN FOR SESSION 2024-25

    स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, फलोदी में प्रवेश प्रारंभ
     
    स्थानीय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, फलोदी में कक्षा 6 एवं कक्षा 9 हेतु सत्र 2024-25 में प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 1 मार्च से प्रारंभ होगी| विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री देवेन्द्र थानवी ने बताया कि प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दिनांक 1 मार्च से 11 मार्च के मध्य ऑनलाइन विद्यालय की वेबसाइट पर भरे जायेंगे, वहीं कक्षा 9 के लिए परीक्षा का आयोजन विद्यालय में दिनांक 15 मार्च को होगा |
     
    प्रवेश प्रक्रिया में फलोदी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी एवं बालिकाओं हेतु राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क छात्रावास की व्यवस्था भी उपलब्ध होगी | रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म की हार्ड कॉपी मय दस्तावेज विद्यालय में जमा करवाना अनिवार्य होगा |
     


  • VISHAMBER THANVI SIR SELECTED FOR STATE TEACHER AWARD


  • FDDI JODHPUR VISIT