• 24 Feb 2024
    ADMISSION OPEN FOR SESSION 2024-25

    स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, फलोदी में प्रवेश प्रारंभ
     
    स्थानीय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, फलोदी में कक्षा 6 एवं कक्षा 9 हेतु सत्र 2024-25 में प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 1 मार्च से प्रारंभ होगी| विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री देवेन्द्र थानवी ने बताया कि प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दिनांक 1 मार्च से 11 मार्च के मध्य ऑनलाइन विद्यालय की वेबसाइट पर भरे जायेंगे, वहीं कक्षा 9 के लिए परीक्षा का आयोजन विद्यालय में दिनांक 15 मार्च को होगा |
     
    प्रवेश प्रक्रिया में फलोदी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी एवं बालिकाओं हेतु राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क छात्रावास की व्यवस्था भी उपलब्ध होगी | रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म की हार्ड कॉपी मय दस्तावेज विद्यालय में जमा करवाना अनिवार्य होगा |
     


  • 04 Sep 2023
    VISHAMBER THANVI SIR SELECTED FOR STATE TEACHER AWARD


  • 31 Aug 2023
    FDDI JODHPUR VISIT


  • 31 Aug 2023
    CARRIER FAIR


  • 31 Aug 2023
    CARRIER FAIR VISIT

    स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल फलौदी के विद्यार्थियों ने करियर मेले में लिया भाग 
    स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल फलोदी से 38 विद्यार्थियों के दल में मयूर चोपासनी स्कूल जोधपुर में आयोजित करियर मेले में भाग लिया । जहां देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में करियर व कोर्सेज के बारे में जानकारी दी गई । प्रधानाचार्य देवेंद्र थानवी ने बताया कि विद्यालय से गए दल के साथ में सुरेंद्र पाल सिंह राजपुरोहित व कमलेश सिंह चौधरी ने राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर व फुटवियर डिजाइनिंग एवं डेवलपमेंट संस्थान जोधपुर में विद्यार्थियों को  शैक्षणिक भ्रमण करवाया । जहां पर एन एल यू की सहायक प्रोफेसर श्रीमती अंजलि थानवी तथा एफ डी डी आई के सहायक प्रोफेसर सुनील चौहान ने विद्यार्थियों के लिए सेमिनार आयोजित करवाकर विधि व फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर की विभिन्न संभावनाओं की जानकारी दी ।


  • 23 Nov 2022
    11 students selected for state level games


  • 16 Nov 2022
    66 district level karate championship jodhpur


  • 16 Nov 2022
    66 District Level Power lifting Competition Jodhpur


  • 04 Mar 2022
    New Admission for class 6th

    New Admission starts from 07/03/2022 to 15/03/2022 for class 6th ,7th,and 8th .
    Now 44 seats for girls and 36 seats for boys are vacant in class 6th. Admission will be given if there is a vacancy in class 7 and 8.
     
     


  • 20 Feb 2021
    कलस्टर लेवल बैंड प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल फलोदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

    राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के तत्वाधान में कलस्टर लेवल पर बैंड प्रतियोगिता मंडोर ब्लॉक में बड़ली स्थित मॉडल स्कूल में दिनांक 20/02/2021 को आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में फलोदी मॉडल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । विजेता बैंड दल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने भीलवाड़ा जाएगा ।


News & Events

  • SVGMS PHALODI BAND TEAM WON DIVISION LEVEL BAND COMPETITION


  • RAKHI AND CARD MAKING COMPETITION


  • PRIMARY WING OPENS IN SVGMS PHALODI


  • Visit OF ADPC Madam


  • Closing Ceremony Of Hobby Classes 2024


  • CELEBRATION OF YOG DIVAS


    YOGA DAY CELEBRATION

    SVGMS PHALODI, 21JUNE 2024
    Yoga Day was celebrated in the school premises on 21st June 2024, Principal Sh. Devendra Thanvi said that students and staff of the school as well as other school teachers celebrated The Yoga Day with great enthusiasm and performed various Yog Exercises like Kapalbhati , Breathing exercises, Tadasan, Gomukhasan, Bhramari etc. On this day Lect. Vishamber Thanvi,Kamlesh Choudhary, Sen. Teacher Surndra Pal  Singh, Mahaveer Prasad, Shaitan Singh, Narendra Sharma ,  Fateh Raj Purohit  and Others were present.





     


  • STUDENTS ENJOYING HOBBY CLASSES AND LEARNING NEW SKILLS


  • मॉडल स्कूल में प्रतिभाओं का सम्मान

    मॉडल स्कूल में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

     
    स्थानीय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल विद्यालय के कक्षा 10 व 12 के टॉपर्स का हुआ सम्मान।
    विद्यालय के कार्यक्रम प्रभारी विशम्भर थानवी ने बताया कि सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि भूपत श्रीमाली सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापक रहे।
    इस अवसर पर बोर्ड कक्षा 10 एवम 12  के  प्रथम तीन स्थान सहित सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों  का माला व साफ़ा पहना कर सम्मान किया गया । गौरतलब है कि स्थानीय मॉडल स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। इस अवसर पर टॉपर्स विद्यार्थियों ने अपने अनुभव भी साझा किए। प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र थानवी ने सभी विद्यार्थियों सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात अब आपकी वास्तविक व व्यावहारिक परीक्षा शुरू हो गई है,सभी विद्यार्थियों से भविष्य के लिए कमर कसकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर
     व्याख्याता संदीप यादव,अवतार सिंह,कमलेश चौधरी,आसुराम परिहार, पेमाराम बिश्नोई,नरेंद्र शर्मा,स्वर्णसिंह,जेठाराम,शैतान सिंह,सुरेंद्रपालसिंह राजपुरोहित,गोपीलाल माली,अमिला चौधरी,वासुदेव गर्ग ,फतेराज पुरोहित, पोलाराम,महावीर कुमावत,मनीष थोरी,सुखराम,महिपाल सिंह,भावना व्यास,संजना व्यास,सुरजीतआदि ने बालकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


  • CBSE RESULT DECLARED

    मॉडल स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत
    स्थानीय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल,फलोदी का कक्षा 10th व 12th का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

    स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र थानवी ने बताया कि कल CBSE द्वारा घोषित 10th व 12th परीक्षा परिणाम में विद्यालय को ऐतिहासिक सफ़लता मिली। विद्यालय की कक्षा 10th के 64 विद्यार्थियों में से 42 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। छात्रा सुनिधि श्रीमाली 90.2℅ अंक प्राप्त कर अव्वल रही। इसी प्रकार कक्षा 12th में बायो स्ट्रीम में सलोनी छीपा 88.4℅ के साथ विद्यालय में प्रथम तथा दीपक शर्मा 82.8℅ अंक प्राप्त कर मेथ्स में प्रथम स्थान पर रहे।

    विद्यालय के परीक्षा प्रभारी वासुदेव गर्ग ने बताया कि कक्षा 12th में 35 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी तथा 32 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टॉफ व्याख्याता संदीप यादव,विशम्भर थानवी,अवतार सिंह,कमलेश चौधरी,आसुराम परिहार, पेमाराम बिश्नोई, नरेंद्र शर्मा,स्वर्णसिंह,जेठाराम,शैतान सिंह,सुरेंद्रपालसिंह राजपुरोहित,गोपीलाल माली,अमिला चौधरी,वासुदेव गर्ग ,फतेराज पुरोहित, पोलाराम,महावीर कुमावत,मनीष थोरी,सुखराम,महिपाल सिंह,भावना व्यास,संजना व्यास,सुरजीतआदि ने बालकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


  • POSTER MAKING AND SLOGAN WRITING COMPETITION


    SVGMS PHALODI 08.05.2024

    Students of SVGMS Phalodi, participated in Poster making, Card making and Slogan  Writing Competition. Principal Mr Devendra Thanvi said that the competition was organised in the school premises, Students participated with  great vigour  and interest. The theme of the competition was" Power Of Vote ",